MPL Se Paise Kaise Kamaye: यदि आप MPL से पैसे कमाना चाहते है और गूगल पर सर्च कर रहे है कि “एमपीएल से पैसे कैसे कमाए” तो हम आपको यहाँ पर MPL से पैसे कमाने तरीके के बारे में विस्तार से बताएँगे।
हम सभी जानते है कि आज के समय में मोबाइल गेमिंग का क्रेज काफी बढ़ रहा है और लोग मोबाइल पर गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते है ऐसे में MPL उन यूजर्स के लिए अच्छा साबित हो सकता है जो गेम खेलना पसंद करते हैं।
आज मोबाइल स्पोर्ट्स ऐप्स में Dream11 के बाद MPL (Mobile Premier League) भारत में सबसे पोपुलर Online Games Platform बन गया हैं जिस पर लाखों यूजर्स अपनी पसंद के गेम्स खेलकर पैसे जीतते हैं।
MPL पर खेलना बहुत आसान हैं, जिसे कोई भी प्लेयर खेल सकता है और आसानी से बड़े पुरस्कार जीत सकता है।MPL प्लेटफॉर्म में 60 से अधिक गेम्स हैं और 20 करोड़ रुपये से अधिक के पुरस्कार हैं।
किंतु आज भी ऐसे कई मोबाइल यूजर्स है जो एमपीएल के बारे में नहीं जानते और एमपीएल से पैसे कमाना चाहते हैं। यदि आप भी MPL App पर गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आप MPL App Download करें।
MPL App क्या हैं?
MPL एक सबसे पोपुलर ऑनलाइन मोबाइल गेमिंग ऐप हैं। यह उन लोगों के लिए बनाया गया है जो Fantasy Sports, Rummy, Chess, Quiz, Fruit Chop, 8 ball 3D Pool, Carrom और सब कुछ मनोरंजन पसंद करते हैं।
इस ऐप पर कभी भी, कहीं भी रोमांचक मोबाइल गेम खेलकर असली नकदी जीत सकते हैं। MPL पर 60+ गेम मोजूद हैं, जिसमें फंतासी गेम भी शामिल हैं। MPL पर खेलना बहुत आसान हैं, जिसे कोई भी खेल सकता है और आसानी से बड़े पुरस्कार जीत सकता है।
यदि आपको क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप MPL पर अपना एक क्रिकेट टीम बना सकते हैं और अच्छी रैंक से आने पर लाखों का कैश जीत सकते हैं। एमपीएल आज एक बेस्ट Money Making Games में से एक हैं।
यह ऐप एंड्राइड और आईओएस के लिए उपलब्ध हैं। MPL ऐप 100% लीगल, सेफ और सिक्योर है। किन्तु हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं आप इसे डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
MPL Pro App Download कैसे करें
इसे डाउनलोड करना बहुत आसान हैं। बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करके MPL App को डाउनलोड करना है और इनस्टॉल करना हैं।
स्टेप 1. MPL गेम ऐप को इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते है या डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2. इसके बाद वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डाले और GET SMS WITH DOWNLOAD LINK पर क्लिक करें।
(अगर आप मोबाइल यूजर्स है तो आप DOWNLOAD के बटन पर क्लिक करें)
स्टेप 3. इसके बाद आपके नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे MPL App Download लिंक दिया गया होगा। लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।
स्टेप 4. APK फाइल डाउनलोड होने के बाद फाइल पर क्लिक करके Install करें।
स्टेप 5. यदि ऐप इनस्टॉल नहीं होता है तो फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होगी। इसके लिए Settings में जाए और Unknown Source Installation को On करें।
इसके बाद आपके फोन में MPL PRO APP आसानी से इनस्टॉल हो जायेगा। अब जानते है कि MPL APP से पैसे कैसे कमाते हैं?
इन्हें भी पढ़ें : Internet se paise Kaise kamaye : इंटरनेट से लाखों रुपए कमाने के तरीके जाने
MPL पर Account कैसे बनाये
अगर आपने उपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके MPL APP को इनस्टॉल कर लिया है तो अब आप उससे पैसे कमा सकते हैं। MPL से पैसे कैसे कमाए के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1. MPL Pro ऐप को इनस्टॉल होने के बाद ओपन करें।
स्टेप 2. इसके बाद स्क्रीन पर अपनी भाषा (Language) सेलेक्ट करें और निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और Get OTP and Login पर क्लिक करें।
स्टेप 4. इसके बाद निचे Apply Referral Code & Login पर क्लिक करें और यहाँ पर MPL Referral Code डाले।
(आप हमारा MPL Referral Code- NDADED4L डाले)
स्टेप 3. इसके बाद आपका एमपीएल पर अकाउंट बन जायेगा और आपको ₹100 का बोनस मिल जायेगा।
नोट: ध्यान रहे ₹100 Bonus तभी मिलेगा जब आप Referral Code – NDADED4L अप्लाई करेंगे।
MPL Se Paise Kaise Kamaye (15K महिना)
एमपीएल फंटासी क्रिकेट गेम ऐप से आप कैसे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। हम आपको यहाँ पर कुछ आसान तरीके बताएँगे जिनके माध्यम से कोई भी महीने के 15 से 30 हजार तक कमा पायेगा।
1. गेम्स खेलकर एमपीएल से पैसे कमाए
यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो एमपीएल पर आपको कई सारे गेम्स मिल जायेंगे। इनमे Sports Games, Arcade Games, Puzzle Games, Casual Games, Card Games और Brain Games आदि पॉपुलर गेम्स मौजूद हैं। एमपीएल गेमिंग ऐप की खास बात यह है कि आपको कोई भी गेम्स खेलने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं देनी पड़ेगी। आप एमपीएल पर अपनी पसंद का गेम खेलकर लाखो तक जीत सकते हैं।
2. Fantasy गेम्स खेलकर पैसे कमाए
अगर आप फंतासी गेम्स खेलना पसंद करते है तो आपको एमपीएल कई Fantasy Games खेलने को मिलेंगे। इनमे Fantasy Cricket, Fantasy Football, Fantasy Basketball, Fantasy Baseball इत्यादि सामिल हैं। अगर आपको इन स्पोर्ट्स में अच्छी जानकारी है तो आप अपनी Fantasy Team बनाकर महीने के लाखों जीत सकते हैं।
3. MPL Esports गेम्स से पैसे कमाए
एमपीएल हर सप्ताह E-Sports इवेंट होता है जिसमे ज्वाइन होकर पैसा जीत सकते हैं। एमपीएल इ-स्पोर्ट्स में आपको पॉइंट्स मिलेंगे जिन्हें आप आसानी से रेडीम कर सकते हैं और Gift Vouchers प्राप्त कर सकते हैं। एमपीएल इ-स्पोर्ट्स में आपको रैंक के आधार पर Gift Vouchers प्राप्त होंगे।
- Top 1,000 Players : 50$ Gift Voucher
- 1,001-10,000 Players positions: $30 Gift Voucher
- 10000 + Players: 20$ Gift Vouchers
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें सिर्फ Top 20,000 players ही Gift Vouchers जीतने के लिए योग्य होंगे।
4. MPL पर लूडो खेलकर पैसे कमाए
हम सभी जानते है कि लूडो भारत का सबसे पॉपुलर और प्राचीन गेम है जिसे हर व्यक्ति खेलना पसंद करता हैं। ऐसे में अगर आपको लूडो गेम खेलना पसंद है तो MPL पर लूडो खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं।
5. MPL Referral लिंक से पैसे कैसे कमाएं
MPL Referral लिंक से पैसे कमाना बहुत आसान हैं। यह एमपीएल से एक्स्ट्रा पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं। इसके लिए आप अपने दोस्तों को इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए शेयर करें।
इससे ऐसे कमाने के लिए Share पर क्लिक करें और Facebook और Whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
जब कोई आपके Referral Link से कोई इसे डाउनलोड करेगा और आपका MPL Referral Code डालेगा तो पर Signs Up पर आपको ₹10 कैश मिलेंगे और आपके फ्रेंड को ₹100 का बोनस।
आप अपने दोस्तों को अपने प्रोफाइल में जाकर ‘Refer and Earn’ ऑप्शन पर क्लिक करके एमपीएल को रेफर कर सकते हैं। अपने दोस्तों का हवाला देकर आप उनके साथ रोमांचक खेल खेलते हुए नकद पुरस्कारों में रु20 करोड़ तक कमा सकते हैं!
वैसे आज MPL से पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं। इनमे रेफ़रल बोनस, कैशबैक ऑफ़र, दैनिक पुरस्कार, लॉयल्टी पॉइंट आदि सबसे आसान तरीके हैं।
एमपीएल से कितने रुपए कमा सकते हैं?
एमपीएल पर कई गेम्स हैं जिनमे Fantasy Games, Sports Games, Arcade Games, Puzzle Games, Casual Games, Card Games और Brain Games आदि है और आप रेफरल लिंक से भी कमा सकते हैं। अगर बात करें एमपीएल से कमाने की तो यूजर्स प्रतिदिन आसानी से ₹300 से ₹500 तक कमा सकते हैं।
एमपीएल में आईपीएल से पैसे कैसे कमाए ?
MPL में आईपीएल से पैसे कमाने का भी आप्शन हैं।आपको अपना एक Fantasy Team बनाना है. इसमें जो भी मैच होने वाला है उसकी टीम बनाना होता हैं।
एमपीएल से पैसा कैसे मिलेगा?
एमपीएल से गेम्स खेलने, ऐप को रेफेर करने पर पैसा मिलता हैं। आप एमपीएल से कमाए हुए पैसों को Bank Transfer, UPI, Paytm आदि के द्वारा Withdrawal कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
हमने आपको बताया कि एमपीएल से पैसे कैसे कमाए? (MPL Se Paise Kaise Kamaye) एमपीएल से कोई भी प्लेयर्स बताये गए तरीको से पैसे कमा सकते हैं। बस आपको एमपीएल गेम ऐप को डाउनलोड करना हैं लॉग इन करना हैं और ₹100 का बोनस प्राप्त करने के लिए Referral कोड डालना हैं।