whatsapp pin chat क्या है ? व्हाट्सएप्प चैट को पिन कैसे करे ? सबसे आसान तरीका 2023

Join WhatsApp group Join Now

दोस्तों आपलोग जानते ही है , आजकल सोशल मीडिया और सोशल मीडिया एप्लीकेशन सबके लाइफ में कितना इम्पैक्ट डाल रहा है , जैसे मानो यह सबके लिए एक पार्ट ऑफ़ लाइफ हो गया हो |

आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बहुत सारे पोपुलर एप्लीकेशन मिलेंगे , जिनमे से फेसबुक , Instagram , Twitter most पोपुलर एप्लीकेशन है वही whatsaap भी एक इन most पोपुलर सोशल मीडिया में से एक है , जो प्राइवेट और पर्सनल कामो में mostly use होते है |

इसमें अन्य एप्लीकेशन की तुलना में काफी सिक्यूरिटी मिलते है , और highly secure एप्लीकेशन में जाना जाता है |आजकल आपको कोई भी शक्स ऐसा नही मिलेगा , जिनके पास smart phone न हो औए वो whatsapp उसे न करते है |

इस article में हम जानेंगे की whatsapp पिन चैट क्या होता है , और whatsapp के किसी चैट को कैसे पिन कर सकते है |

अगर आप एक व्हात्स्प्प यूजर है तो आपको यहाँ अच्छे से पता होगा कि Whatsapp के 3 फ़्रैगमेन्ट्स में से 1st में चैट फ्रेगमेंट आता है , साथ ही यहाँ saved और unsaved सारे कॉन्टेक्ट्स और ग्रुप्स के चैट recycler items में मौजूद होते है |

यहाँ chat के पिन करने के मतलब का अगर बात करे तो इसका simple मतलब है किसी particular contact या ग्रुप के chat को प्रायोरिटी देना | मतलब अगर आप किसी किसी contact या ग्रुप के chat को पिन करेंगे तो ये आपको whatsapp के चैट फ्रेगमेंट के recycler items में 1st , 2nd … पोजीशन पे आ जायेगा |

नोट : आप contact और ग्रुप मिलकर केवल 3 items को ही पिन कर सकते है |

Chat पिन कैसे करे : –  अब हम बात करते है की किसी गग्रुप या contact के chat को कैसे पिन कर सकते है |

1 . ) Android user के लिए : – अगर आप एक एंड्राइड phone use कर रहे है तो जिस भी contact या group के चैट को आपको पिन करना है उसे सेलेक्ट कीजिये , सेलेक्ट करने के बाद आपको सबसे top में delete icon के लेफ्ट में एक पिन टाइप का आइकॉन मिलेगे , उसे क्लिक करे |

अगर आप same pinned chat को unpin करना चाहते है तो same तरीके अपनाइए | chat को सेलेक्ट कर ले फी टॉप में आपको same icon पे आपको क्रॉस का sign दिखेगा क्लिक करे ले |

2 .) Iphone यूजर के लिए : – अगर आप एक Iphone यूजर है तो आपको जिस भी contact या group के chat को पिन करना है उस chat को सेलेक्ट करे , फिर उसे राईट में swipe करे , chat पिन हो जायेगा , और अगर आप same pinned chat को unpin करना चाहते है तो pinned chat को सेलेक्ट करे फिर इसे राईट में swipe करे chat unpin हो जायेगा |

3. ) WebWhatsapp के लिए : – अगर आपको अपने whatsapp को अपने लैपटॉप में डेस्कटॉप में लॉग इन कर रखा है और और आप webwhatsaap से contact या group के chat को पिन या unpin करना चाहते है तो बहुत ही आसान है | contact या group के chat पे राईट क्लिक कीजिये फी आपको एक pop up जैसा dialogue शो होगा , dialogue के menu में से आपको pin chat क्लिक करना है , chat पिन हो जायेगा | अगर आप सेलेक्ट chat को unpinned करना चाहते है तो फिर chat को क्लिक करे dialogue के unpin chat क्लिक करे |

निष्कर्ष : – इस article से आपने सिखा की whatsapp पिन chat क्या होता है , आप कितने chat को और कैसे पिन कर सकते है |
ऐसी और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे और वेबसाइट को विजिट करे |

Join WhatsApp group Join Now

Leave a Comment