10 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज, जिनसे होगी लाखो में कमाई घर बैठे 2024

Join WhatsApp group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगो को ऐसे  फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहा हु जिसको करके आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है . अगर अभी तक आप किसी ऐसे फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज की तलाश कर रहे थे जिनमे कम लगत में अछि कमाई हो तो आज मैं आपको कुछ ऐसे ही बिज़नेस आइडियाज बताने वाला हु .

 

इस लेख मैं आपको फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज बताने जा रहा हु जिनमे से कुछ  बिज़नेस आइडियाज ऑनलाइन है और कुछ  ऑफलाइन है .

 

10 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज जो आपको लाकहो कमा के देंगे

 

  1.     इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन
  2.     3D प्रिंटिंग
  3.     सोशल मीडिया मैनेजिंग एजेंसी
  4.     डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी
  5.     पाली हाउस खेती
  6.     पेपर बैग का बिज़नेस
  7.     सोलर प्लांट
  8.     मसाला पैकिंग बिज़नेस
  9.     फ्रीलानिसिंग एजेंसी
  10. पेपर कप का बिज़नेस

 

1. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस

 

यह बिज़नेस आईडिया एक दम नया है जो फ्यूचर में बहुत ही बढ़िया चलेगा . इस बिज़नेस का नाम है इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस . अगर आपके पास सहर में प्लाट है तो आप उसपे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को खोल सकते है . एक बार इस बिज़नेस को सेटअप करने के बाद आपको धीरे धीरे अछि कमाई होने लगेगी . क्युकी अभी के समय में इलेक्ट्रिक गाडियों का चलन बढ़ रहा है और यह फ्यूचर में और भे तेजी से बढेगा .और जब इलेक्ट्रिक गाड़िया मार्किट में ज्यादा हो जायेंगे तो उनको आप चार्ज करके महीने के लाखो कमाएंगे .

 

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए आपके पास सहर में खुद का प्लाट होना चाहिए अगर नहीं है तो आप किसी के प्लाट को रेंट पे ले सकते है या उसे खरीद  भी सकते है . उसके बाद आपको सरकार  से इसका लाइसेंस ले लेना है . इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस  को सेटअप करने के लिए लग भग 1 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट लगेगी .

 

2. 3d प्रिंटिंग बिज़नेस

 

आज के समय के समय में लोग अपने मोबाइल कवर, टी शर्ट या कप पर अपना या किसी और के फोटो को प्रिंट करते है ऐसा करने ने वहा चीज और भी सुन्दर लगने लगती है और एक अपने पण का अहसास दिलाती है . ऐसे में आप 3d प्रिंटिंग बिज़नेस को कर सकते है . अगर आप 3d प्रिंटिंग बिज़नेस को करते है तो इसमें आपकी ज्यादा लगत भी नहीं लगेगी और कमाई आप लाखो में कर सकते है .

 

3d प्रिंटिंग बिज़नेस को करने के लिए आपके पास एक अच्छी जगह पे यानि जहा पर लोगो का आना जाना ज्यादा हो वहा पर रूम होना चाहिए और एक प्रिंटिंग मशीन के साथ साथ एक कंप्यूटर होना चाहिए . ये बिज़नेस अभी से ही काफी डिमांड में है आगे चलाकर ये बिज़नेस और भी बढेगा क्युकी लोग अपने चीजो को काफी personalize करके रखते है . चलिए अब दुसरे बिज़नेस के बारे में जानते है

 

3. सोशल मीडिया मैनेजिंग एजेंसी

 

अब मैं आपको जिस बिज़नेस के बारे में बताने जा रहा हु वो एक ऑनलाइन बिज़नेस है . यह बिज़नेस है सोशल मीडिया मैनेजिंग एजेंसी का इसमें आप लोगो को सोशल मीडिया मैनेज कर सकते है और बदले में आप उनसे महीने के कुछ पैसे ले सकते है . इस बिज़नेस में आप ब्रांड को creator से मिलाकर बदले में कुछ कमिसन लेके भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है कई लोग है जो सोशल मीडिया मैनेजिंग एजेंसी से आज के समय में करोड़ रुपये से  भी ज्यादा कमा रहे है .

 

4. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी बिज़नेस

 

यह बिज़नेस भी एक ऑनलाइन बिज़नेस के अनादर आता है अगर आप अच्छे से एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोल लेते है तो आप इससे महीने के करोडो रुपये तक कमा सकते है . चलिए जानते है आप इस बिज़नेस से पैसे कैसे कमाएंगे . आप अपने डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के द्वारा दुसरो को अपनी सर्विस दे सकते है जैसे कंटेंट राइटिंग, फेसबुक ads, ग्राफ़िक डिजाईन .

 

 अगर आपको ये सब चीजे नहीं अति हो तो आप किसी और को काम पर रख सकते है जिसे ये सब चीजे अच्छे से अति हो और अपनी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के द्वारा clint को अपनी सर्विसेज दे सकते है और बदले में लाखो रुपये कमा सकते है .

 

5. पेपर बैग बनाने का बिज़नेस

 

आज के समय पोलीथिन ban होने कारण लोगो को सामान लाने और दुकान दर को समान बेचने में काफी मुस्किल होती है . ऐसे में आप पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है . इसके लिए आपको पेपर बैग बनाने वाली मशीन और बैग बनाने के लिए raw मटेरियल की आवस्यकता होगी . बैग बनने के बाद आप सीधा दुकानों कपर जाकर अपने बैग को बेच सकते है . अगर आपका यह बिज़नेस अच्छे से चल गया तो आप महीने के लाखो पैसे कमा सकते है .

 

6. मसाला पैकिंग बिज़नेस

 

 

अब मैं आपको जिस बिज़नेस आईडिया के बार में बताने जा रहा हु उसे आप कम लगत में अपने घर से ही शुरू कर सकते है . इस बिज़नेस का नाम है मसाला पैकिंग बिज़नेस आप मार्किट से खड़े मसालों को पीसकर उसको पैकेट में पाच करके दुकानों पर बेच सकते है . मसाला पैकिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक मसाला पिसने वाली एक मसाला पैकिंग मशीन लेनी पड़ेगी . इस बिज़नेस को आप सुरुआत में अपने घर पर करे और जब आपका मसाला ज्यादा बिकने लगे तो आप उसकी फैक्ट्री खोल सकते है और महीने के करोडो कमा सकते है .

 

7. पेपर कप का बिज़नेस

 

 अब के समय में लोग प्लास्टिक के कप और गिलासों को इस्तेमाल करने से बच रहे है और पेपर के कप या गिलास का स्तेमाल ज्यादा कर रहे है क्युकी पेपर के कप हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुचाते है जबकि प्लास्टिक के कप बहुत नुकसान दायक होते है . ऐसे में आप पेपर कप बनाने का बिज़नेस कर सकते है . पेपर कप का बिज़नेस करने के लिए आपको एक पेपर कप बनाने वाली मशीन की आवस्यकता होगी जो मार्किट में मिल जाएगी और कुछ raw मटेरियल की .

 

 जब आप पेपर के कप या गिलास ban जाये तो आप उन्हें डायरेक्ट दुकानों पर जाकर दिखाए अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा होगा तो दुकानदार आपसे ही प्रोडक्ट लेगा जिससे आपका बिज़नेस चलने लगेगा . इस बिज़नेस को करके आप महीने के लाखो कमा सकते है .

 

8. फ्रीलांसिंग एजेंसी

फ्रीलांसिंग एजेंसी का बिज़नेस एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस है जिसका डिमांड दुनियाभर में बहुत अधिक है . आप अपने फ्रीलांसिंग एजेंसी से दुनिया में कही भी अपनी सर्विसेज दे सकते है और डोलर में कमाई कर सकते है . फ्रीलांसिंग एजेंसी खोलने के लिए आपके पास कुछ ऐसे लोग होने चाहिए जिनके पास कोई स्किल हो . फ्रीलांसिंग एजेंसी खोलने के बाद आपको इंटरनेशनल clint लाने में ज्यादा फोकस करना चाहिए जिससे आपकी कमाई अछि हो सके .

9.  सोलर प्लांट बिज़नेस

दोस्तों सरकार  भी सोलर उर्जा पर काफी फोकस कर रही है और 2024 तक सरकार  का टारगेट है सोलर से  2 लाख मेगा वाट तक उर्जा पैदा करने का . ऐसे में यह बिज़नेस आने वाले समय में काफी अच्छी आमदनी करा सकता है . अगर आप अभी इस बिज़नेस को सेटअप करते है तो काफी अच्छा रहेगा क्युकी अभी लोग इस बिज़नेस पर इतना ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे है . इसलिए ये बिज़नेस आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा .

10. पाली हाउस खेती

 

पाली हाउस खेती यह खेती करने का आधुनिक तरीका है . अगर आप पाली हाउस से खेती को शुरू करते है तो आप इससे महीने के अच्छे रुपये कमा सकते है चलिए जानते है पाली हाउस खेती बाकि खेत से अलग कैसे है . इसमें आप पाली हाउस यानि प्लास्टिक के टेंट के अंदर खेती करते है जिससे आप किसी भी समय के फसल को कभी भी उगा सकते है और इसमें पैदावार भी बहुत अच्छी होती है अन्य खेती की तुलना में . 

अगर आप इनमे बिना मौसम वाली चीजे उगते है तो अप उसे मंदी में बहुत अच्छे दामो पर बेच सकते है . अगर आप इसे बड़े लेबल पर करते है तो आप इससे लाखो रुपये महीने में कमा सकते है .

इन्हें भी पढ़े : Instagram पर Paid Blue Tick कैसे लगायें ? | Meta Verified In Hindi

निष्कर्ष

 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको 10 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताया है . अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरुर करे या आपका कोई सवाल हो तो उसे कमेंट करे



Join WhatsApp group Join Now

Leave a Comment